Bhojshala survey in Dhar: धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से इस वक्त भोजशाला सर्वे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मथुरा-काशी के साथ अब मध्य प्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला मंदिर पर शुक्रवार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की पांच सदस्यीय टीम द्वारा सर्वे शुरु कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय की एक सोसायटी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका भी लगा। कोर्ट ने भोजशाला में शुरु हुए सर्वे को रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की नमाज के पहले एसपी धार भोजशाला पहुंचे। होने वाले नमाज को लेकर भोजशाला की सुरक्षा बढ़ाई गई। धार जिले को 4 अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर धार पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। दोपहर एक से तीन बजे तक भोजशाला में नमाज होगी। नमाज के दौरान ऊंची इमारतों और 60 सीसीटीवी कैमरे से नज़र रखी जाएगी। इसके अलावा 3 सीएसपी, 8 थाना प्रभारी, 2 एडिशनल एसपी सहित 200 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।
भोजशाला का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम और हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा और आशीष गोयल भोजशाला के बाहर आई। आपको बता दें कि सुबह लगभग 6:25 पर ASI की पूरी टीम भोजशाला के अंदर पहुंचे थे। उसके लगातार बाद से भोजशाला के अंदर सर्वे का काम चल रहा था।
Bhojshala survey in Dhar: वहीं अब टीम भोजशाला से बाहर आ चुकी है प्रति शुक्रवार होने वाली जुम्मे की नमाज के लिए कुछ ही देर में यहां नमाजियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा जिसको लेकर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक नमाज का समय रहता है जानकारी के अनुसार भोजशाला का सर्वे का दूसरा चरण दोपहर 3:00 बजे नमाज के बाद ही फिर से शुरू होगा जो सूर्यास्त तक जारी रहेगा।
Morena News : खेत में तार फेंसिंग को लेकर दो…
2 hours agoशराब के नशे में तिरंगे का अपमान.. युवक ने कर…
3 hours ago