Dhar Bhojshala ASI Survey : धार। मध्यप्रदेश के धार की भोजशाला में इंदौर हाई कोर्ट के आदेश पर 11 मार्च को दिए गए वैज्ञानिक सर्वे के आदेश के बाद 22 मार्च से आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम का सर्वे लगातार जारी है। ASI सर्वे का आज 57वां दिन है। इसी बीच सूचना मिली है कि मुस्लिम समाज अगले शुक्रवार विरोध जताने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम समाज भोजशाला में काली पट्टी बांधकर नमाज अता करेंगे। मुस्लिम समाज ने ASI पर लगाया HC के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कहा कि मस्जिद में लगातार खुदाई की जा रही।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
13 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
13 hours ago