Dhar news: एक्शन मोड में नपा अध्यक्ष, इस गलती पर ठेकेदार को लगाई फटकार

एक्शन मोड में नपा अध्यक्ष, इस गलती पर ठेकेदार को लगाई फटकार Napa president reprimanded the contractor after seeing the poor drain construction

  •  
  • Publish Date - June 1, 2023 / 06:12 PM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 06:13 PM IST

धार। शहर के वार्डो में हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्‍ता जांचने के लिए धार नगर पालिका अध्‍यक्ष नेहा महेश बोडाने (Neha Mahesh Bodane, Municipality President) ने वार्डो का निरीक्षण किया। इसी दौरान वार्ड क्रमांक 30 में घटिया नाली निर्माण की देख ठेकेदार पर नाराजगी जताई है। ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के कार्य में रेत की जगह चुरी का उपयोग कर रहा था, जिसकी शिकायत लगातार रहवासियों द्वारा नगर पालिका को दी जा रही थी।

Read More:  पर्यावरण को बचाने गोयल ग्रुप ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बजरंग माइंस में कर्मचारियों नें ली हरित प्रतिज्ञा

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान अध्‍यक्ष (Neha Mahesh Bodane, Municipality President) ने रहवासियों की शिकायत को सही पाया और नाली निर्माण के कार्य को पुन: गुणवत्‍ता से करने के निर्देश दिए। मतलबपुरा क्षेत्र में 8.50 लाख रुपए की लागत से दोनो और 340 फ़ीट का नाली निर्माण का कार्य होना है। ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में रेत की जगह चुरी का इस्‍तेमाल किया जा रहा था, साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्‍ता पूर्ण भी नही हो रहा था। नगर पालिका अध्‍यक्ष को रहवासियों द्वारा इसकी लगातर शिकायतें प्राप्‍त हो रही थी। गुरुवार को नगर पालिका अध्‍यक्ष निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता जांचने के लिए मतलबपुरा पहुंची जहां निर्माण कार्य को देख नाराजगी जताई।

Read More: युवक की सराहनीय पहल, विलुप्त हो रही गौरैया पक्षी को बचाने के लिए कर रहा ऐसे काम

नगर पालिका के अमले ने ठेकेदार को मौके पर बुलवाया जहां अध्‍यक्ष नेहा महेश बोडाने ने जमकर फटकार लगाकर निर्माण को दौबारा करने के निर्देश दिए। नपा अध्‍यक्ष (Neha Mahesh Bodane, Municipality President) ने चर्चा में बताया कि शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया था। मतबलपुरा क्षेत्र में नाली निर्माण के कार्य में मानक स्‍तर से कम काम किया गया है। ठेकेदार निर्माण में रेत की जगह चुरी का उपयोग कर रहा था। उच्‍च गुणवत्‍ता कार्य भी यहां नही पाया गया है।

Read More: फल व्यापारी की बेरहमी से हत्या, झाड़ियों में इस हाल में मिली लाश 

धार में जहां भी विकास के कार्य हो रहे है वह उच्‍च गुणवत्‍ता के होना चाहिए। जो भी निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया है उसे डिसमेंटल करने के निर्देश दिए गए है। जो ठेकेदार गुणवत्‍ता के कार्य नही करेगा उसे नगर पालिका से ब्‍लैक लिस्‍टेड किया जाएगा। वही पूरे मामले में ठेकेदार ठेकेदार मोहम्‍मद अली ने भी रेत की जगह मिट्टी चुरी मिलाना स्वीकार करते हुवे कहा कि नियत शर्तो के आधार पर ही निर्माण क‍िया जा रहा है। दो दिन से साइड पर नही जाने से मजदूरों ने रेत की जगह चुरी मिला दी थी, जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसे तोडकर पुन निर्माण किया जाएगा। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें