ASI survey in Bhojshala : धार। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर भोजशाला में वैज्ञानिक सर्वे किया जा रहा है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सोमवार सुबह 7 बजकर 50 मिनिट पर भोजशाला परिसर पहुंची। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती देखी जा रही है।
ASI survey in Bhojshala : बता दें कि धार की भोजशाला में ASI सर्वे का रविवार को तीसरे दिन का काम पूरा हुआ था। 9 घंटे टीम अंदर रही। एक ब्लॉक को करीब 6 फीट तक खोदा गया। खुदाई करने के लिए 23 मजदूरों की मदद ली गई। शेष तीन ब्लॉक में 2 से 3 फीट तक मिट्टी हटा दी गई।
हाई कोर्ट ने 11 मार्च को एएसआई को छह सप्ताह के भीतर भोजशाला परिसर का ‘वैज्ञानिक सर्वेक्षण’ करने का निर्देश दिया था। यह मध्यकालीन युग का स्मारक है जिसके बारे में माना जाता है कि यह वाग्देवी (सरस्वती) का मंदिर है।
वहीं, मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला मस्जिद कहता है। सात अप्रैल 2003 को जारी एएसआई के आदेश के अनुसार, हिंदुओं को हर मंगलवार को भोजशाला परिसर के अंदर पूजा करने की अनुमति है, जबकि मुसलमानों को शुक्रवार को यहां पर नमाज अदा करने की इजाजत है। यह देखना बाकी है कि एएसआई समद की आपत्तियों पर क्या कार्रवाई करता है और सर्वेक्षण के बाद क्या रिपोर्ट पेश करता है।
MP Top News Today in Hindi : सदन में होगी…
6 hours ago