Reported By: Amit Verma
, Modified Date: April 16, 2024 / 07:23 PM IST, Published Date : April 16, 2024/7:23 pm ISTUPSC CSE Result 2023 Mahi Sharma: धार। यूपीएससी का परिणाम आज आ गया इसमे धार जिले के राजगढ़ की बेटी माही शर्मा ने 106 वीं रेंक प्राप्त कर इस आदिवासी क्षेत्र को गौरवान्वित किया। माही के पिता राजेन्द्र शर्मा राजगढ़ में किराना व्यापारी है। माही की इस उपलब्धि से परिजनों में हर्ष का माहौल है। “खास बात ये है कि बालिकाओं की उच्च शिक्षा को लेकर सदैव प्रयासरत ओर सहयोग देने का काम करने वाले मीडिया संस्थान IBC24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ने स्वर्ण शारदा अवार्ड से 2018 में नवाजा गया था ।” हालांकि अभी माही के माता पिता अभी माही के साथ दिल्ली में ही है।
गौरतबल है कि धार जिले के राजगढ़ के एक सामान्य परिवार की 23 वर्षीय बालिका माही राजेंद्र शर्मा ने अपने दूसरे प्रयास में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता प्राप्त कर इस मिथक को तोड़ दिया कि छोटी जगह से बड़े लोग नहीं निकल पाते। माही शर्मा अब सरदारपुर तहसील की पहली तो धार जिले की संभवतः दूसरी महिला आईपीएस होंगी। माही अपने सफलता का श्रेय माता पिता और शिाक्षकों के साथ ही अपने गुरू देवेंद्र सतपुड़ा को देते हुए कहतीं हैं कि गुरू के बताए मार्ग पर चलने से सफलता अर्जित हो ही जाती है। चाहे मंजिल कितनी भी मुश्किल क्यों ना हो।
गौरतलब है कि माही के पिता राजेंद्र शर्मा एक किराना व्यवसायी है तो मां स्वाति शर्मा गृहिणी हैं। माही के गुरू सतपुड़ा बताते हैं कि माही एक मेधावी छात्रा रही है। 12वीं में 91 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपना परचम लहरा सकती हैं, पूरी मेहनत माही की ही रही है। देवेन्द्र सतपुडा (माही के शिक्षक) प्रसन्नता की बात है धार जिले के लिए की राजगढ़ की बेटी माही शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में 106 वीं रैंक लाकर आईपीएस बनकर एक नया मुकाम हासिल किया है और ऐसा उदाहरण पेश कर दिया है इस क्षेत्र की लड़कियों के लिए की उन्हें भी इस मार्ग पर चलना चाहिए।
माही वर्ष 2016 से लगातार मेरे संपर्क में थी उसके अंदर बचपन से ही एक प्रतिभा छिपी हुई, उस प्रतिभा को पहचान कर उसे इस मार्ग पर चलने के लिए प्रशस्त किया और लगातार माही अपनी कडी मेहनत से अपने इस रास्ते से चलती रही। साइंस कॉलेज से पीएससी करने के बाद दिल्ली का रास्ता तय किया और दिल्ली में छोटी से कोंचिग संस्था में जाकर माही ने लगातार यूपीएससी के लिए प्रयास किया।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
5 hours ago