Dhar Bhojshala ASI Survey Latest Update : ASI का भोजशाला में दूसरे दिन का सर्वे खत्म, कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकली टीम, मिला ये बड़ा अपडेट

Dhar Bhojshala ASI Survey Latest Update: भोजशाला के परिसर के बाहर से ASI और दोनों पक्ष के पक्षकार वापस निकले है।

  •  
  • Publish Date - March 23, 2024 / 06:44 PM IST,
    Updated On - March 23, 2024 / 06:44 PM IST

Dhar Bhojshala ASI Survey Latest Update : धार। मध्य प्रदेश के धार की भोजशाला फिर सुर्खियों में है। कैंपस मंदिर है या मस्जिद, यह पता करने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा है। इससे मुस्लिम समाज के लोग संतुष्ट नहीं हैं। इस कारण पहले दिन शुक्रवार को सर्वे में शामिल नहीं हुए थे। आज फिर से दूसरे दिन का सर्वे शुरू हुआ। इस बीच, कई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी देखी गई है।

read more : Shivraj Singh Dance Video Viral : भगोरिया पर्व में पत्नी संग शामिल हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह, ग्रामीणों के साथ किया आदिवासी लोकनृत्य, देखें वीडियो 

ASI का भोजशाला में दूसरे दिन का सर्वे खत्म

Dhar Bhojshala ASI Survey Latest Update ; बता दें कि आज भोजशाला में ASI के सर्वे का दूसरा दिन था। आज का सर्वे खत्म हो चुका है। भोजशाला के परिसर के बाहर से ASI और दोनों पक्ष के पक्षकार वापस निकले है। शाम 5 बजकर 40 मिनट पर पूरी टीम वापस लौटी। बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच ये सर्वे हो रहा है। दूसरे दिन का सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू फ्रंट फार जस्टिस के गोपाल शर्मा और आशीष गोयल ने कहा कि कोर्ट के आदेश और नियमों के तहत हो सर्वे रहा है।

 

काजी साहब ने दिया था ये बयान

धार भोजशाला के सर्वे को लेकर शहर काजी वकार सादिक सामने आकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ़ इंडिया की टीम ने हमें सूचना नहीं दी यह अपने आप में बड़ा शंका पैदा करता हैं। 1902-03 की सर्वे रिपोर्ट मौजूद है जिसमे कमाल मौलाना मस्जिद हैं। सर्वे में पहले से इमारत का जिक्र है। दिल्ली में जाम लगा था इसलिए सुप्रीम कोर्ट हमारे वकील नहीं पहुंच पाए।

आगे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। काजी साबह ने आगे कहा कि यहां कब्रिस्तान है 50 मीटर के दायरे में खुदाई नहीं हो सकती हैं। मीडिया ने इसे बोल बोलकर भोजशाला बना दिया। काजी ने कहा मुझे अब लगता है जहां मस्जिद है वो सभी मंदिर हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp