जंजीरों से बंधे शेरो पर कुत्तों का हमला… अतीक की हत्या के बाद पठान परिवार ने लगाया ऐसा स्टेटस

जंजीरों से बंधे शेरो पर कुत्तों का हमला... अतीक की हत्या के बाद पठान परिवार ने लगाया ऐसा स्टेटस

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 03:22 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 03:22 PM IST

धार। Pathan family supported Atiq : गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज में मीडिया कैमरों के सामने गोलियों से भून दिया। जिसके बाद 17 अप्रेल को धार जिले के रहने वाले युवक फरान पिता इशाक पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा था “जंजीरों से बंधे शेरो पर कुत्तों का हमला”। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठन के लोगों को लगी उनके द्वारा तत्काल रात के 1:00 बजे इस पोस्ट पर आपत्ति लेते हुए नालछा थाने पहुंचकर फरान के खिलाफ शिकायती आवेदन सौंपा।

Read More : महाराष्ट्र ने अगले 15 दिनों में होंगे दो राजनीतिक ‘धमाके’, NCP नेता ने किया बड़ा दावा

इस आवेदन में हिंदुओं की भावनाओं को आहत होना बताया, वहीं शिकायत करने पहुंचे लोगों के अनुसार कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद बीते कई वर्षों से लोगों की हत्या कर रहा था। कई लोगों के घर को बर्बाद कर दिया इस पर फरहान को कोई आपत्ति नहीं। नालछा सांप्रदायिकता के मामले में संवेदनशील माना गया है। यहां सोशल मीडिया पर इस प्रकार की टिप्पणियां करने से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के ज्यादा आसार होते हैं। बावजूद इसके फरहान पिता ईशाक पठान के द्वारा इस प्रकार की भड़काऊ टिप्पणी की।

Read More : ‘अगर अजित पवार ने भाजपा से हाथ मिलाया तो….’ शिव सेना ने दी चेतावनी

Pathan family supported Atiq : युवक की इस टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाओं को आहत हुआ है। जिस पर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वहीं थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला के अनुसार उक्त युवक के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने आवेदन लिया है तथा धारा 153 a के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी युवक को धार जिला जेल भेज दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें