A group of 120 foreign delegates to join the G20 arrived late

Dhar News : G20 में शामिल होने 120 विदेशी प्रतिनिधियों का दल तय समय से देरी से पहुंचा, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने पारंपरिक संस्कृति के अनुसार अतिथियों का स्वागत किया गया

Dhar News : G20 में शामिल होने 120 विदेशी प्रतिनिधियों का दल तय समय से देरी से पहुंचा, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने पारंपरिक संस्कृति के अनुसार अतिथियों का स्वागत किया गयाA group of 120 foreign delegates to join the G20 arrived late

Edited By :  
Modified Date: September 7, 2023 / 04:10 PM IST
,
Published Date: July 20, 2023 9:27 am IST

धार: A group of 120 foreign delegates to join the G20 arrived late धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में इंदौर में चल रही G20 समिट में शामिल करीब 120 विदेशी प्रतिनिधियों का दल तय समय से देरी से भ्रमण करने पहुंचा , इस दौरान यहां पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से पारंपरिक संस्कृति के अनुसार g20 के प्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार किया गया, जिसमें आदिवासी संस्कृति के प्रसिद्ध भगोरिया नृत्य दलों द्वारा मादंर की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।

Shivpuri News: किसान के खेत से निकला मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा,

वहीं जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों द्वारा अतिथियों को गुलाब के फूल भेंट करते हुए सत्कार किया गया, जिसके बाद g20 समिट में शामिल होने आए विदेशी मेहमान मांडव के प्रसिद्ध जहाज महल की खूबसूरती को देखने पहुंचे, जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई । जानकारी अनुसार मांडव भ्रमण पर 29 देशों के प्रतिनिधि एवं मंत्रियों के अलावा वर्ल्ड बैंक के सदस्य डब्लू एच ओ समेत नौ बड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल है। इसके पूर्व 14 फरवरी को भी जी-20 देशों के डेलीगेट्स मांडव आए थे, जहां उनकी भव्य अगवानी की गई थी।

Balrampur News: बरसात के मौसम में भी इस जिले में नहीं हो रही बारिश, इंद्रदेव को खुश करने किया पूजा पाठ, बारिश ना होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ी

A group of 120 foreign delegates to join the G20 arrived late भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान यह दूसरा मौका है जब G20 के प्रतिनिधि मांडव पहुंचे हैं, वहीं जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से 10 गाइडों का सदस्य दल भी तैनात किया गया है जो अतिथियों को मांडव के अतीत कद इतिहास से रूबरू कराया गया, अपने तय समय से देरी से पहुंचे G20 प्रतिनिधियों द्वारा जहाज महल में आकर्षक लाइट एंड साउंड शो को भी देखा गया । बारिश में वादियों से घीरे आकर्षक रोशनी में नहाए जहाज महल की खूबसूरती की मेहमानों ने जमकर तारीफ भी की।

Pendra News: गौरेला में जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग तेज, व्यापार संघ एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

A group of 120 foreign delegates to join the G20 arrived late G20 प्रतिनिधिमंडल का प्रसिद्ध मालवा रिसोर्ट में गाला डिनर रखा गया था , जहां विभिन्न व्यंजनों के साथ पकवान परोसे गए।इनमें मालवा निमाड़ की स्पेशल डिश भी शामिल है। इस दौरान प्रशासन ने G20 दल के मांडव में पहुंचने के पूर्व व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हुए थे तथा सड़क किनारों के अतिक्रमण भी हटाए गए थे और दल के सदस्यों को किसी भी प्रकार की असुरक्षा ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया गया। G20 के दल में मांडू पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों में अर्जेंटीना , ऑस्ट्रेलिया , ब्राजील , कनाडा , चीन , यूरोपीय संघ , फ्रांस , जर्मनी , इंडोनेशिया , इटली , जापान , मेक्सिको , रूस , सऊदी अरब , अफ्रीका , दक्षिण कोरिया , तुर्की , यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका , स्पेन आदि के सदस्य बताए जा रहे हैं । रात्रि भोजन के पश्चात G20 प्रतिनिधिमंडल का दल बसों के द्वारा पुनः इंदौर की ओर रवाना हुए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 
Flowers