मोहनीश वर्मा, देवास:
Dewas Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की पूरी प्रक्रिया तैयार हो चुकी है और 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी को निर्वाचन व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दल रवाना करने के लिए करीब 335 बसों का अधिग्रहण किया गया है। इन बसों के साथ मौजूद चालक और परिचालक सहित करीब 670 से अधिक लोगों का भी मतदान हुआ । कुछ दिन पूर्व ही शासन ने बस के स्टॉफ के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम कर दिए थए। वहीं 30 से 40 बसे अभी भी शासन के पास मौजूद है जिसे ज़रूरत पढ़ने पर इन बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
370 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में
वहीं देवास जिले में मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं रहेगी इसके साथ ही जिले की पांचों विधानसभा में 12 लाख 12 हजार से मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य। देवास जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की सुविधा के लिए 1419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 370 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में हैं।
Dewas Vidhan Sabha Chunav 2023: विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ में 290, देवास में 291, हाटपीपल्या 252, खातेगांव में 289 तथा बागली में 297 केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी संपथ उपाध्याय ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्र में सोनकच्छ, देवास, हाटपीपल्या, खातेगांव एवं बागली में प्रात: 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के…
9 hours ago