मोहनीश वर्मा, देवास। यह है देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता, जब किसान ने इन्हें अपनी ड्यूटी समझाई तो इन्होंने उसे चूजा कहा। वीडियो की पुष्टि IBC 24 नहीं करता ,जो शोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता ने किसानों से बदसलूकी करते हुए कहा, कि चूजे हैं ये… अंडे से निकले नहीं कि बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बातें करते है। उधर वीडियो में कुछ किसान कह रहे हैं कि हमने नहीं किया हम आराम से बात कर रहे हैं..! इधर तहसील ऊंची आवाज में बोल रही हैं, कि आराम से बात कर रहे थे तो आज इसने मुझे कैसे बोला कि तुम रिस्पांसिबल बोलो हो..? मैं हूं क्या, मैं तहसीलदार हूं… शासन का प्रोजेक्ट है, शासन ने किसको चुना, शासन को किसने चुना, सरकार को आप लोगों ने चुना .? मैंने चुना क्या..? मैंने बोला क्या, ऐसी पेटी रखो, मैं लगाऊं क्या इसको..? मैं कैसे रिस्पांसिबल हूं।
वायरल वीडियो में किसान कह रहे हैं, कि अरे साहब हम तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं। तहसीलदार इस पर कहती हैं, कि बहुत शब्द पढ़ लिए अंग्रेजी में यू आर रिस्पांसिबल…? आए बढ़े। फिर किसान बोल रहे कि हम तो अनपढ़ है साहब…! वीडियो सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया का बताया जा रहा है, हालांकि वीडियो कबका है कहना मुश्किल है।