देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले में गोलीबारी की खबर सामने आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो यह गोलीबारी चुनावी रंजिश के चलते हुई है। इस फायरिंग की घटना में भाजपा के युवा विंग भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गोदरा की मौत हो गई है। (Two Killed in Firing in Dewas) वही उसके भाई ने भी दम तोड़ दिया है। एक अन्य घायल को अस्पताल दाखिल कराया गया हैं। फ़िलहाल यह पूरी तरह साफ नहीं है की गोली किस बात पर चली लेकिन बताया जा रहा है की इस हिंसक वारदात के पीछे चुनावी दुश्मनी है।
अयाज से निकाह के दो महीने बाद परिजनों ने किया अनामिका का पिंडदान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शोक पत्र
मैत्री बाग में बढ़ा सफेद बाघों का कुनबा, बाघिन रक्षा ने दिया तीन शावकों को जन्म
जहाँ यह घटना घटित हुई वहां तनाव का माहौल हैं। पुलिस की टीमें तैनात की गई है। फायरिंग के आरोप में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। (Two Killed in Firing in Dewas) पूरी घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
11 hours ago