Hindu woman commits suicide by drinking acid in Shipra

Love Jihad In Dewas: एक और लव जिहाद.. मुस्लिम युवक के इन हरकतों से तंग आई हिन्दू महिला, कर डाला ये खौफनाक कांड

Hindu woman commits suicide by drinking acid in Shipra एक और लव जिहाद.. मुस्लिम युवक की हरकतो से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 01:29 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 1:22 pm IST

Hindu woman commits suicide by drinking acid in Shipra

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के शिप्रा में एक लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। यहां पर मुस्लिम युवक की प्रताड़ना से तंग आकर हिन्दू महिला ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। आरोपित के घर पर शनिवार देर रात में आगजनी और पथराव की भी सूचना आ रही है। हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्रित होकर विरोध कर मामले में आरोपित मुस्लिम युवक पर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिप्रा में मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है।

Read More: गंगा जमना स्कूल के प्रबंधकों के घर पुलिस ने दी दबिश, प्राचार्य समेत कई लोग हिरासत में

 

महिला के शव को पीएम के बाद दाह संस्कार के लिए पहुंचा दिया गया, लेकिन यहां भी परिजनों का कहना था कि युवक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें की एसिड पीने के बाद महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह मामला ग्राम क्षिप्रा में विवादस्पद रहा। मामले में डीएसपी किरण शर्मा का कहना है, कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शिप्रा में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। जो उचित हो सकेगा कार्रवाई करेंगे। IBC24 से मोहनीश वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें