देवास। जिले के नेमावर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक मामला आया है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की 2 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों ने युवक को मारना व हत्या करना कबूला है। आपको बता दें कि दोनों आरोपियों में से एक की पत्नी से युवक के अवैध संबंध थे, जिसके चलते युवकों ने कमलेश नामक के युवक की पीट कर हत्या कर दी।
IBC24 को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लंकेश के ढाबे गुराडिया फाटे पर कमलेश को लोकेश व गोलू ने बंधक बना लिया और उसे लाठी, डंडे से जमकर पीटा। कमलेश को मारे जाने से पहले वह होश में था, लेकिन दोनों युवक वहां से फरार हो गए। जिसके बाद कमलेश के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जहां नेमावर के अस्पताल में कमलेश को ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरू की। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस में आरोपियों को ढूंढने लके लिए पुलिस की टीमें तलाश में लगा दी।
कुछ ही देर के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। दोनों आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि युवक कमलेश के अवैध संबंध को पैसों के लेनदेन के चलते दो युवकों लंकेश व गोलू ने मिलकर कमलेश के साथ मारपीट की थी। उसी चोट के कारण उसकी मौत हुई है जिससे दोनों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो भी इसमें शामिल होगा उसको भी बनाकर उस पर कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से मोहनीश वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें