Reported By: Monish verma
, Modified Date: April 27, 2024 / 01:55 PM IST, Published Date : April 27, 2024/1:53 pm ISTदेवास।Dewas News: आवेदक घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा जिला देवास के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी, कि हल्का 88 का पटवारी मनोहर बिलावले के द्वारा आवेदक की 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए प्रति सीमांकन के 70 हजार के हिसाब से 210000/- रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। उक्त शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान के द्वारा कार्रवाई गई। जिसके बाद आरोपी पटवारी उक्त सीमांकन के लिए 1,90,000 रुपए लेने पर सहमत हुआ। जिसमें से पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए आज दिनांक को लेना तय हुआ।
दिए थे पचास हजार कैश
Dewas News: वहीं शिकायत सही होने पर आज लोकायुक्त उज्जैन की आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया गया। आवेदक के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की गई तो उसने मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे लेकर बुलाया जहां आवेदक घनश्याम चौधरी ने नगद ₹50000 तथा ₹100000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया। वहीं पटवारी मनोहर बिलावली को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद उक्त कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार, आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर एवं शिक्षा विभाग के दो पक्ष साक्षी थे।
MP High Court: तय समय पर पूरी नहीं हुई जांच,…
3 hours ago