सतना। Devotees was trapped in the ropeway for : मैहर के मां शारदा मंदिर जाने के लिए बने रोपवे में सवार यात्रियों की जान उस समय हलक में आ गयी जब, तेज आंधी और बारिश के बीच रोपवे बंद हो गया। इस दौरान रोपवे की 7 ट्रॉलियां हवा में ही फंस गई। ट्रॉली में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे। करीब 40 मिनट तक रोपवे की ट्रॉलियां हवा में लटकते रही और लोग उसमे फंसे रहे।
यह भी पढ़े : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए कई जिलों के एडिनशल और डिप्टी कलेक्टर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
इस घटना के बाद दामोदर रोपवे प्रबंधन के लोगों ने किसी तरह ट्रॉलियों को धीरे-धीरे नीचे पहुंचाया और सभी 40 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया। एक श्रद्धालु ने बताया कि 40 मिनट तक हवा में झूलते रहे, बहुत डर लग रहा था।
EXCLUSIVE: मैहर में हवा में लटका रोपवे #MPNews | #MadhyaPradesh https://t.co/mIRbnOC2UB
— IBC24 News (@IBC24News) May 23, 2022
यह भी पढ़े : बेराजगारों को हर महीने 3500 रुपए दे रही मोदी सरकार? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
बता दें कि जब लोग रोपवे पर सवार थे तब अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने पहले ही आज बारिश होने की संभावना जताई थी।