ग्वालियर। Dengue Active Case in Gwalior : मध्यप्रदेश में मौसम के बदलाव के कारण बीमारियां भी लगातार फैल रही हैं। तो वहीं कई जिलों में डेंगू का कहर भी साफतौर से देखा जा रहा है। इस बीच, ग्वालियर में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। 320 सैम्पल की जांच में 37 नए मरीजों को डेंगू की पुष्टि की है। वहीं अगर पूरे ग्वालियर चंबल की बात करें तो 20 ग्वालियर और बाहरी जिलों में 17 मरीज शामिल हैं।
Dengue Active Case in Gwalior : बता दें कि ग्वालियर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 899 हो गए हैं। सितंबर महीने में 687 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। डेंगू मरीजों में 17 साल से कम उम्र के 319 बच्चे शामल हैं। तो वहीं डेंगू से अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि अस्पतालों में अभी डेंगू के मरीजों को ज्यादातर देखा जा रहा है।