नगरीय निकायों के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अधिकार वापस देने की मांग को लेकर मंत्री बंगले के सामने किया प्रदर्शन

Demonstration demanding return of rights in MP

नगरीय निकायों के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अधिकार वापस देने की मांग को लेकर मंत्री बंगले के सामने किया प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 3, 2022 11:24 pm IST

भोपालः demanding return of rights मध्यप्रदेश में पंचायतों में पूर्व जनप्रतिनिधियों को अधिकार दिए जाने के बाद अब प्रदेश के निकाय के नगर पालिका और नगर परिषद के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने सरकार से अधिकार वापस देने की मांग शुरू कर दी है।

Read more :  कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा, स्टेट प्रमोशन पॉलिसी पर मंथन कर रही राज्य सरकार 

demanding return of rights नगर पालिका और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्षो ने आज फिर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि चुनाव कराओ या अधिकार दो। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री ने बुधवार को आश्वासन दिया था कि वो इस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे लेकिन अब तक जवाब नहीं मिलने के बाद धरना दिया जा रहा है।

 ⁠

Read more :  सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, मध्य प्रदेश की योजनाओं के लोकार्पण का किया अनुरोध 

प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने नहीं होने पर मुख्यमंत्री निवास के घेराव की चेतावनी दी। मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव से जुड़ा मामला न्यायालय में विचाराधीन है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।