भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करेंगे दीपक जोशी, कांग्रेस ने स्वागत में लगाए बैनर और होर्डिंग

Deepak joshi join congress पूर्व मंत्री दीपक जोशी आज होंगे कांग्रेस में शामिल, दीपक जोशी का कांग्रेस में वेलकम के लिए लगाए गए बैनर, होर्डिंग

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 09:24 AM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 09:43 AM IST

Deepak joshi join congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभआ चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी कांग्रेस में वार पलटवार और बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच आज बीजेपी को बड़ी हानि होने जा रहा है। दरअसल एमपी के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी आज सत्ताधारी दल बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे है। जोशी के पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी के कई वरिष्ठों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन सारी कोशिशे नाकाम रहीं।

Deepak joshi join congress: पार्टी छोड़ने के फैसले पर अटल दीपक जोशी आज कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे है। इससे पहले उन्होंने देवास में पूजा कर अपनी बड़ी बहन से आशीर्वाद लिया जिसके बाद हनुमान मंदिर में दर्शन कर बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे। यहां आकर जोशी कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

Deepak joshi join congress: उधर राजधानी भोपाल में दीपक जोशी की भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। ग्रेंड वेलकम के लिए कांग्रेस कार्यालय में जोशी के स्वागत के लिए बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाए गए है। इस पोस्टर में कई स्लोगन भी लिखे है। पोस्टर में फोटो के साथ लिखा है कि “कांग्रेस परिवार में स्वागत” फिलहाल दीपक जोशी देवास से रवाना हो गए है। माना जा रहा है दीपक करीबन 10.30 बजे देवास से भोपाल पहुंचेंगे, और सीधे 74 बंगले के उस सरकारी घर में पहुंचेंगे जहां वह रहते है, यहां से वह अपने पिता का फोटो लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचेंगे और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें- चंद्र ग्रहण के बाद बुध का हुआ उदय, इन राशियों के जातकों की बदलने जा रही तकदीर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें