Gwalior News : लाडली बहना को पिछले 3 महीने से नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ, सीएम हेल्पलाइन पर लगा शिकायतों का अंबार, जानें पूरा माजरा

Janani Suraksha Yojana in MP: लाडली बहना को पिछले 3 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 23, 2023 / 05:46 PM IST,
    Updated On - December 23, 2023 / 05:46 PM IST

Janani Suraksha Yojana in MP : ग्वालियर। मध्य प्रदेश की लाडली बहना को पिछले 3 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालत यह है, कि अब तक राशि पाने के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रही प्रसुताओ में से 350 से ज्यादा ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर रखी है। लेकिन बावजूद इसके अब तक उन्हें किसी भी तरह की राशि नहीं मिल पा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी…. प्रसुताओं को राशि देने में हो रही देरी को सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी दिक्कत बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अब तक हजारों महिलाओं को राशि नहीं मिली है।

read more : मुंबई इंडियंस की बढ़ सकती है मुश्किलें, IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या, सामने आई चौकाने वाली वजह 

Janani Suraksha Yojana in MP : मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा-संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत शहरी क्षेत्र की प्रसूता को एक हजार रुपए और ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूता को 1400 रुपए देती है, तो वहीं मजदूरी कार्डधारी प्रसूता को सहायता योजना के तहत 16 हजार रुपए दिए जाते हैं। लेकिन बीते लगभग 3 माह से ज्यादा समय से सरकार ने इसका बजट नहीं भेजा है।

 

इस कारण से प्रसूताओं को इन योजनाओं की राशि नहीं मिल पा रही है और वह राशि के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रही हैं। ऐसे में इन महिलाओं में से करीब 350 से ज्यादा प्रसूताए सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक उनका भी निराकरण नहीं हुआ है। कई प्रसूताए तो अस्पताल में ऐसी मिली ,जो बीते करीब एक साल से राशि पाने के लिए चक्कर लगा रही है लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है।

 

प्रसुताओं की ओर से लगातार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत और लगातार अस्पतालों के चक्कर लगाए जाने की खबर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी है ,लेकिन उनके पास भी जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ यही जानकारी दे रहे हैं, कि पिछले दो ढाई महीने से जननी सुरक्षा योजना और प्रसूता सहायता योजना का पोर्टल काम नहीं कर रहा है, इस कारण यह सारी परेशानियां आ रही है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है। साथ ही शासन स्तर पर पत्राचार भी किया गया है लेकिन अब तक फंड रिलीफ नहीं हो सका है।

वही सांसद का कहना है कि वो इस मामले में सीएम से बात करेंगे। जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार की ओर से प्रसुताओं को मिलने वाली सहायता धन राशि के बारे में माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शिवराज सरकार के द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना को सुचारू रूप से चलाने के कारण सरकारी सिस्टम आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिसके कारण प्रसूता को मिलने वाली सहायता राशि पर भी संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में अब देखना होगा कि MP की नई सरकार में….प्रसूताओं की सहायता के लिए जननी सुरक्षा योजना की रूकी हुई यह राशि कब तक बहाल की जाती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp