Dead body of minor girl found : आगर मालवा। आगर मालवा जिले में दो दिन पहले अपहरण हुई नाबालिक बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय मोती सागर (बड़े तालाब) के समीप कुवें से नाबालिक का शव मिला है। जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों की पैनल द्वारा पीएम कराया जाकर डेडबॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी।
Read more: हज यात्रियों को ले जा रही बस पलटी, 20 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक घायल
Dead body of minor girl found : आपको बता दें कि दो दिन पहले 26 मार्च को कोतवाली थाने में नाबालिक बालिका का अपहरण का मामला दर्ज हुआ था, और कल इसी मामले को लेकर अपहरण का शक एक अन्य वर्ग के युवक पर लगाते हुए हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव भी किया था। फिलहाल पुलिस अब मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Report- Durgesh Sharma, IBC24