प्रेमिका की हत्या कर शव घर में दफनाया, पड़ोसी महिला की शिकायत पर खुला हत्या का राज

girlfriend Murder : पड़ोसी महिला की मारपीट की शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हत्या का राज खुला।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। मां बाप की हत्या कर शव घर में ही दफनाने वाले हत्यारे उदय्यन दास केस से आप सब परिचित ही होंगे। इस खौफनाक वारदात के बाद राजधानी भोपाल में एक और हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पड़ोसी महिला की मारपीट की शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हत्या का राज खुला।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर बरसे सीएम बघेल, बोले – जीरम पर अड़ंगा लगा रही भाजपा, राज्य के नेता इस मसले पर कोर्ट चले जाते है…

घर के अंदर दफन मिला महिला का कंकाल

dead body buried in the house after killing :  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार निगरानी बदमाश असलम उर्फ बब्लू ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव घर में ही दफन कर दिया। वहीं करीब 1 साल बीतने के बाद पड़ोसी महिला ने मारपीट की शिकायत लेकर थाना पहुंची।

यह भी पढ़ें: विकास और निर्माणकार्य के लिए करीब 200 से अधिक पेंड़ों की बलि देने की तैयारी, विरोध में उतरे पर्यावरणविद 

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी असलम उर्फ बब्लू के घर की तलाशी ली। इस दौरान कंकाल देख पुलिस के होश उड़ गए। जांच में पता चला कि पुलिस ने जिस महिला का शव बरामद किया है। वह पिछले 1 साल से लापता है। इस खुलासे से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में स्पष्ट जानकारी मीडिया को नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: कटेकल्याण गांव पहुंचे सीएम बघेल, मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद, 67 देवगुडियों का किया लोकार्पण…

नवंबर 2021 से लापता थी महिला
dead body buried in the house after killing :  बताया जा रहा है कि महिला नवंबर 2021 से लापता थी। महिला का बदमाश असलम उर्फ बब्लू से प्रेम प्रसंग था, इस बीच वह अचानक से लापता हो गई थी। पुलिस ने काफी खोजबीन भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं अब पड़ोसी महिला की मारपीट के शिकायत हत्याकांड का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम जांच तेज कर दी। संभावना जताई जा रही है कि मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा स्थगित, अब तक 60 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत