Saumya Chaurasia News
उमरिया: Umaria News मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां टिकरी सोन नदी में 2 सगी समेत चार लोगों की लाश मिली है। खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी का माहौल हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Umaria News मिली जानकारी के अनुसार, मामला पाली क्षेत्र के टिकरी सोन नदी का है। जहां पिकनिक मनाने के लिए कुछ लोग गए हुए थे। इसी दौरान नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 सगी बहन भी शामिल है। होली के दूसरे दिन हुई इस घटना से एक परिवार में मातम पसर गया। पिकनिक मनाने गए सदस्यों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बताया जा रहा है कि चारों लोग शहडोल के रहने वाले हैं। चारों लोग आज पिकनिक मनाने के लिए टिकरी सोन नदी के चकदेही घाट गए हुए थे। सेल्फी लेने के दौरान चारों लोग नदी में डूब गए, जिससे चारों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया गया जहां चारों व्यक्तियों के शव को बाहर निकाल लिया गया।