Datia news: जिला अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली.. बेटा पैदा होने की खबर देकर हाथ में पकड़ा दी बेटी, DNA टेस्ट की मांग कर रहे परिजन

जिला अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली.. बेटा पैदा होने की खबर देकर हाथ में पकड़ा दी बेटी, DNA टेस्ट की मांग कर रहे परिजन There was a stir due to exchange of children in the district hospital

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 05:45 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 05:48 PM IST

There was a stir due to exchange of children in the district hospital: दतिया। दतिया जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नवजात शिशु बदल दिया गया। बरजोरपुरा गांव में रहने वाले युवक कालीचरण तिवारी ने अस्पताल में लापरवाही के आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी की डिलेवरी हुई और उसने लड़के को जन्म दिया, ऐसा अस्पताल के स्टाप का कहना था। मामला बढ़ता गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। कालीचरण एवं उसके परिजन डीएनए टेस्ट करने की बात कर रहे हैं तो पुलिस इसमें जांच की बात कह रही है।

Read more: एक दिन में दो खौफनाक घटनाएं, घर में खून से लथपथ मिली बुजुर्ग महिला, दूसरी तरफ बीड़ी माचिस मांगने के बहाने दो लोगों ने कर दिया ये बड़ा कांड…. 

जब युवक अपने बच्चे को देखने गया तब स्टाप ने बताया कि, आप को तो लड़की हुई है। इसके बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया। सूचना के बाद अस्पताल चौकी प्रभारी मौंके पर पहुंचे तब जा कर मामला शांत हुआ। बरजोरपुरा गांव निवासी सानू पति कालीचरण तिवारी ने कल शाम एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को जन्म के बाद शिशु एसएनसीयू वार्ड में रख दिया था।महिला और अन्य परिजनों से अस्पताल में नर्सिंग स्टाप ने बेटे के जन्म की बात कही। जब परिजन आईसीयू में बच्चे से मिलने पहुंचे, तो स्टाप ने बच्ची के जन्म की बात कही। इस के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापहरवाही के आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया।

Read more: पति बना हैवान..! मसाला कूटने की मूसली से कूटा पत्नी का सिर, रोंगटे खड़े कर देगी वजह

युवक ने कहा कि मेरी पत्नी को बच्चा हुआ था अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने हमें बताया कि बेटा हुआ है, उसके बाद अब बेटी बता रहे हैं । मैं डीएनए टेस्ट की मांग कर रहा हूं। डीएनए टेस्ट किया जाए ,जो भी होगा वह सब खुलासा हो जाएगा। बरजोरपुरा के कालीचरण तिवारी ने शिकायत की है कि अस्पताल में उनका बच्चा बदला गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं जो भी होगा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। – IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें