Datia News: दतिया। विधानसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू है। जिसे लेकर प्रदेश भर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लगातार चैकिंग चल रही है। इसी कड़ी में दतिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद की है।
Datia News: शहर के राजगढ़ चौराहे पर चेकिंग के दौरान STF और पुलिस ने कार्रवाई कर 11 किलो चांदी और 3 लाख 69,500 रुपए बरामद किए है। बीती रात भी पुलिस ने 5 लाख से अधिक रुपए बरामद किए थे। पुलिस लगातार इसकी चैकिंग अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज दिग्गजों के धुंआधार दौरे, संभाली प्रचार प्रसार की कमान
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
50 mins agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
13 hours ago