Kursi ki ladai me murder

कुर्सी की लड़ाई जान पर आई, कुर्सी पर बैठने को लेकर चली गोली, एक की मौत

Kursi ki ladai me murder रजोरा में कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, विवाद में चली गोली, गोली लगने से युवक की मौके पर मौत

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2023 / 03:48 PM IST
,
Published Date: May 4, 2023 12:10 pm IST

Kursi ki ladai me murder: दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद इतना गहराया की एक युवक ने दूसरे युवक को कट्टे से गोली मार दी। घटना दुरसड़ा थाना क्षेत्र के रजोरा गांव की है। रजौरा गांव के अरविंद पाल के यहां उसके भाई जितेंद्र की शादी थी, जिसमें लांच थाना क्षेत्र के बिलासपुर का रीकेंद्र पाल आया हुआ था उसी शादी में लोधी पुरा गांव का दीपेश भी पहुंचा था।

Kursi ki ladai me murder: इस दौरान रीकेंद्र और दीपेश का कुर्सी पर बैठने को लेकर वाद विवाद होने लगा, विवाद के बीच रीकेंद्र ने कट्टा निकालकर दीपेश को गोली मार दी। कट्टा की गोली लगने से दीपेश गंभीर घायल हो गया। जिसे जिला घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब इस मामले को लेकर भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना है कि हमने टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेज दी है । शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Kursi ki ladai me murder: दतिया में दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव रजोरा में बुधवार रात एक शादी समारोह की खुशी तब मातम में बदल गई। जब मामूली विवाद में चली गोली एक युवक को जा लगी और उसकी मौत हो गई। विवाद कुर्सी पर बैठने को लेकर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक, रजोरा गांव निवासी अरविन्द्र पाल के भाई जितेंद्र पाल की शादी थी। आज बारात जानी है और कल शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में रिश्तेदार आए हुए थे।

Kursi ki ladai me murder: कार्यक्रम में 17 साल के किशोर दिनेश पाल निवासी गांव लोधीपुरा और रिकेन्द्र पिता लखन पाल (24) निवासी गांव विलासपुर के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गोलीबारी भी हो गई। गोली लगने से दिनेश वहीं बेसुध गिर गया और बताया जाता है कि आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Kursi ki ladai me murder: थाना प्रभारी एएसआई महाराज सिंह रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही अरोपी रिकेन्द्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल रिकेन्द्र अभी फरार है जिस की तलाश पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें- एक बुजुर्ग महिला के अनुरोध पर सीएम ने लिया बड़ा फैसला, जानकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

ये भी पढ़ें- पिता ने अपनी ही 9 साल की बेटी के साथ किया ऐसा काम, खोपड़ी की टूटी हड्डी, जानें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें