दतिया। पण्डोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज की बड़ी भविष्यवाणी। गुरुशरण महाराज ने की हेमंत सत्यदेव कटारे के विधायक बनने की भविष्यवाणी। दतिया के प्रसिद्ध पण्डोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने अपने दरबार के दौरान बड़ी भविष्यवाणी की है। बीती रात पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ पण्डोखर धाम दर्शन करने पहुंचे हेमंत कटारे के विधायक बनने की भविष्यवाणी पण्डोखर पीठाधीश्वर ने की है।
इस भविष्यवाणी के वीडियो भी सामने आए हैं, और हेमंत कटारे ने भी अपने ट्विटर पर इसे ट्वीट किया है। वीडियो में पहले एक व्यक्ति पण्डोखर सरकार के नाम से प्रसिद्ध गुरुशरण महाराज के पास अर्जी लगता है महाराज उसका विधिवत पर्चा बनाते हैं फिर हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात पर्चे में लिखते हैं। इसी दौरान कटारे वहा पहुंच जाते हैं तो महाराज कटारे से उनके विधायक बनने एवं स्थापित होने की भविष्यवाणी करते हुए आशीर्वाद देते हैं। वैसे तो देश में तमाम लोग भविष्यवाणी करते हैं। इस दौरान बुंदेलखंड की अगर बात करें तो छतरपुर के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कानपुर के नीम करौली बाबा एवं दतिया के पण्डोखर धाम के गुरुशरण महाराज काफी चर्चा में हैं।
बीती रात पंडोखर धाम दरबार में कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा फूल सिंह बरैया एवं हेमंत कटारे पहुंचे इसी दौरान एक युवक ने पंडोखर दरबार में अपनी अर्जी लगाई । अर्जी में बाबा ने पर्चा बनाया और पर्चे में हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात लिखी । जब बाबा ने युवक से पूछा क्या पूछना चाहते हो ,तो युवक ने हेमंत कटारे के विधायक बनने वाली बात कही बाबा ने पर्चा खोल कर दिखाया जिसमें युवक के प्रश्न का जवाब बाबा ने पहले ही लिख दिया था और उसमें हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात लिखी थी। इसी दौरान हेमंत कटारे भी दरबार में मंच पर पहुंच गए तो बाबा ने एक पर्चा हेमंत को देते हुए कहा जाओ तुम विधायक बनोगे और भविष्य में स्थापित भी होगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago