Murder of wife in doubt of character

Datia News: चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Datia News: चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट Murder of wife in doubt of character

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 08:00 AM IST
,
Published Date: July 27, 2023 8:00 am IST

दतिया: Murder of wife in doubt of character चरित्र संदेह के चलते बड़े से बड़े अपराध घटित हो रहे हैं। पति पत्नी के बीच जब संदेह पैदा हो जाता है। तो रिश्तों में दरार पड़ जाती है और विवाद होना शुरू हो जाता है। चरित्र संदेह के चलते महिलाओं की हत्याओं के गिराफ भी बड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से निकलकर सामने आया है।

Indore News: प्रेमी को मिला प्यार का ऐसा अंजाम, युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर आशिक के साथ किया ऐसा कांड, जानकर दहल जाएगा दिल

इंदरगढ़ कस्बे के सेंवड़ा रोड निवासी श्याम सुंदर जाटव की शादी दो वर्ष पूर्व पूजा जाटव से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद श्याम सुंदर अपनी पत्नी पूजा पर शक करने लगा और पूजा से उसका झगड़ा होने लगा। 20 जुलाई की रात श्याम सुंदर का किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के चलते श्याम सुंदर ने पत्नी पूजा की एक लकड़ी के डंडे से पिटाई कर दी।

Raipur News: नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने छेड़ी मुहिम, छापा मारकर 3 दुकानों से प्रतिबंधित हुक्का और फ्लेवर किया बरामद, दुकान मालिकों पर मामला दर्ज

ऐसे लगाया शव को ठिकाना

Murder of wife in doubt of character श्याम सुंदर ने पूजा की इतनी पिटाई की कि पूजा ने दम तोड़ दिया। सबूत मिटाने के चक्कर में श्याम सुंदर ने पूजा का शव पास के ही एक नाले में फेंक दिया और इंदरगढ़ थाना पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। 23 तारीख को पुलिस को नाले में एक महिला के शव के पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई पुलिस ने शव को नाले से निकाला और उसके कपड़े एवं बनावट के बाद उसकी शिनाख्त कराई गई, जिसकी पहचान श्याम सुंदर जाटव की पत्नी पूजा जाटव के रूप में हुई। शव के पोस्टमार्टम के बाद श्याम सुंदर को सौंप दिया गया। इंदरगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तमाम एंगल से जांच करना शुरू कर दिय। श्याम सुंदर जाटव के परिजनों के भी बयान लिए गए।

Bhopal News: कमलनाथ के घोषणाओं पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, किसानों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Murder of wife in doubt of character बयानों में विरोधाभास के बाद पुलिस को पूजा के पति श्याम सुंदर जाटव पर शक हुआ तो पुलिस ने श्याम सुंदर से पुलिस के लहजे में कड़ाई से पूछताछ की तो श्याम सुंदर ने पुलिस के सामने अपना सच कबूल करते हुए खुद के द्वारा पत्नी की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने श्याम सुंदर के बताए स्थान से हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं हत्या के समय पहनी हुई शर्ट बरामद कर पत्नी की हत्या के प्रकरण में श्याम सुंदर जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers