Mahilao ko milega ghar: दतिया। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभआ चुनाव होना है जिसे लेकर सरकार आधी आवादी को साधने में जुटी हुई है। जहां एक तरफ सरकार लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दे रही तो उधर ग्रहमंत्री ने बड़ी ऐलान किया है। अपने गृह जिले पहुंचे ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दतिया में कोई भी बहन कच्चे घर या किराए के मकान में नहीं रहेगी।
Mahilao ko milega ghar: आगे मंत्री मिश्रा ने कहा कि अगले 1 साल में सभी बहनों को खुद का मकान मिलेगा। स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कई ऐलान किए। साथ ही मंत्री मिश्रा ने 5000 लाडली बहनों को स्वीकृति प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर भी जमकर बसरे।
ये भी पढ़ें- जारी हुए कक्षा 5वीं-8वीं का संशोधित रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम
ये भी पढ़ें- एक साथ बनने जा रहे 3 बड़े राजयोग, 6 राशियों के जातक होंगे मालामाल, धन, सुख और वैभव की होगी प्राप्ति