Former Home Minister started chanting the melody of Congress

पूर्व गृह मंत्री का पार्टी से मोहभंग! विस चुनाव से पहले अलापने लगे कांग्रेस का राग

Former Home Minister started chanting the melody of Congress, विस चुनाव से पहले अलापने लगे कांग्रेस का राग

Edited By :  
Modified Date: February 10, 2023 / 10:47 AM IST
,
Published Date: February 10, 2023 10:46 am IST

Former Home Minister started chanting the melody of Congress: दतिया। उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध का लगता है कि अब बहुजन समाज पार्टी से मोहभंग हो गया है। अब पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध ने कांग्रेस राग अलापना शुरू कर दिया है। सियासी यात्राओं और सियासी बयानबाजी के बाद महेंद्र बौद्ध भी सामने आए हैं।

आज से 3 दिन तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा ये नेशनल पार्क, इस वजह से लिया गया फैसला

Former Home Minister started chanting the melody of Congress: बौद्ध ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा तथा भाजपा की विकास यात्रा के बीच राहुल गांधी एवं कांग्रेस की प्रसंशा करते हुए राहुल और कांग्रेस में अभी भी दम है वाली बात कही है। बौद्ध ने फिलहाल अपना रुख स्पष्ट न करते हुए चुनाव में अभी देर है वाली बात कही है तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सज्जनवाणी वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस का इकलौता सबसे वजनदार नेता करार दिया है। महेंद्र बौद्ध प्रदेश की राजनीति मैं एक दलित चेहरा माने जाते हैं। दिग्विजय सिंह शासनकाल में महेंद्र बौद्ध प्रदेश के गृहमंत्री की कमान संभाल चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें