मिनी ट्रक पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 लोगों की पानी में बहने की खबर, गृह मंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद के दिए निर्देश

Datia Truck Accident: मिनी ट्रक पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 लोगों की पानी में बहने की खबर, अधिकारियों को हर संभव मदद के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 09:46 AM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 09:46 AM IST

दतिया। Datia Truck Accident मध्यप्रदेश के दतिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बुहारा नदी में एक मिनी ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोगों की पानी में बहने की खबर है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More : Weather Update : इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Datia Truck Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना दतिया के बुहारा नदी की है। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में सवार लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार ट्रक में करीब 30 लोग सवार थे। तभी बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Read More: Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राा ने अधिकारियों से चर्चा की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया। वहीं पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के भी निर्देश दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें