दतिया। Datia Latest News Today : मध्यप्रदेश के दतिया में एक के बाद एक बड़े हादसे हो गए हैं। गुरुवार को 400 साल पुरानी दीवार गिरने के बाद अब 2 मंजिला मकाल भर भराकर गिर गया है। घर के सभी सदस्य समय रहते बाहर आए। घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं आई है। मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। ये पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा गांव का है।
बारिश के कहर के बाद दतिया में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो हुआ। बारिश के कारण पुरानी दीवार गिर गई है जिस वजह से मलबे में 9 लोग दब गए। जहां 7 लोगों की मौत और 2 को सुरक्षित बाहर निकाला है। इस घटना के बाद सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर 4 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
MP New BJP Jila Adhayaksh Name: राज्य के डेढ़ दर्जन…
14 hours agoSharab Bandi News: प्रदेश के 17 शहरों में जल्द होगी…
17 hours ago