दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने राज्य मंत्री लखन पटेल के निवास के बाहर पट्रोल डालकर सुसाइड का प्रयास किया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।
पीड़ित युवक का आरोप है, कि राज्य मंत्री लखन पटेल के रिश्तेदार ने उससे रुपये लिये हैं और रुपये वापस मांगने पर मंत्री के नाम से धमकी दे रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।