दमोह। मध्यप्रदेश में दमोह के तेंदूखेड़ा के सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में फैले पौड़ी जलाशय के बाँध की पार फुटने से हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासन ने समय रहते सोमवार कि देर रात तक आसपास के गाँव को खाली कराकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया था, जिस कारण जनहानि तो नहीं हुई मगर जलाशय के फुटने से सेकड़ों एकड़ खेती कि भूमि पूरी तरह से जलमग्न हो गई। इस दौरान लोगों के घरों मे पानी भी जा घुसा और कई मकान जलमग्न दिखे। मौके पर प्रशासन का अमला मौजूद है तथा जेतगढ़ मार्ग को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया और आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
बतादे कि मामला दमोह के तेंदूखेड़ा के पास बने पौड़ी जलाशय का है, जहां सोमवार को जलाशय में दरार पड़ गई थी और पानी का रिसाव हो रहा था, जिसे देखते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गई थी। सोमवार देर रात तक मौके पर दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह और दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल खुद मौके पर मौजूद रहे और प्रशासनिक अमला की मदद से आसपास के पौड़ी, जेतगड़ गाँव खाली करा दिए गए। वहीं, सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। हालांकि यह जलाशय मंगलवार कि सुबह करीब 4 बजे फुटा और देखते ही देखते जलाशय का पानी सैलाब बनकर गाँव तथा खेत खलिहनो को अपनी चपेट में ले गया।
इस दौरान रोड, पुलिया और लोगों के कुछ मकान भी जमींदोज हो गए। तारादेही पुलिस ने जेतगड़ मर्ग को अपने कब्जे में लेकर बंद कर दिया। वहीं, मौके पर अभी भारी संख्या में पुलिस तथा प्रशासन का अमला मौजूद है। बताया जा रहा है कि यह बांध जलसंसाधन विभाग के द्वारा बनाया गया था, जो सेकड़ों एकड़ भूमि में फैला था। IBC24 से जीतेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
9 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
15 hours ago