Damoh news: अद्भुत चमत्कार! बाढ़ से धराशायी हुआ मंदिर, टस से मस नहीं हुई बजरंग बली की प्रतिमा, देखें वीडियों

The flood could not move the statue of Bajrangbali in Damoh अद्भुत चमत्कार! बाढ़ से धराशायी हुआ मंदिर, टस से मस नहीं हुई बजरंग बली की प्रतिमा, देखें वीडियों

  •  
  • Publish Date - August 5, 2023 / 03:44 PM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 03:45 PM IST

This browser does not support the video element.

दमोह। दमोह जिले में पिछले तीन दिनों से चल रही लगातार आफत की बारिश का कहर जारी है। ऐसे हालातों में जिले के चारो तरफ नदी नाले उफान पर है। इन्हीं मुश्किल हालातों में भगवान का एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला, जिसने सबको अचंभित कर दिया। जहां एक तरफ नदी में आई बाढ़ सब कुछ अपने साथ बहा कर ले जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ भगवान बजरंग वली की प्रतिमा को बाढ़ एक इंच भी नहीं हिला सका।

READ MORE: Hardik Pandya Statement: टीम इंडिया की हार के साथ खत्म हुआ इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर, हार्दिक के बयान ने मचाया तहलका! 

इस पूरे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पार जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो दमोह जिले के जबेरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रोहणी के है, जहां पर गुरैया नदी अपने पूरे उफान पर चल रही थी। गुरैया नदी के तट पर एक मंदिर बना था, जिसमें बजरंगबली की प्रतिमा विराजमान थी, मगर नदी कि तेज धार मंदिर को पूरी तरह से तहस नहस करती चली गई और दोखते ही देखते मंदिर पूरी तरह से ढह गया, लेकिन मंदिर में विराजमान बजरंग बली कि मूर्ती को गुरैया नदी कि तेज धारा एक इंच भी नहीं हिला सकी।

READ MORE: भारी बारिश ने मचाई तबाही, अपने ही घरों में कैद हुए ग्रामीण, कई गांवों का संपर्क टूटा 

ज्ञात हो कि, लगातार बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोनी गांव कि ओर रुख मोड़ लिया, जिस कारण सारा गांव जलमग्न हो गया था। इसी बीच मंदिर में विराजित हनुमान जी की प्रतिमा को एक इंच भी नहीं हिलता देख लोग हैरान हो गए और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने लगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें