Hindoriya Shobha Yatra Pathrav: दमोह। दमोह के हिण्डोरिया में देर रात देवी विसर्जन के समय चल समारोह में पथराव की घटना सामने आई है। यहां देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही शोभा यात्रा पर कुछ समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों ने हिण्डोरिया के बस स्टेण्ड पर पथराव कर दिया गया। इस घटना में करीब 4 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए। वही घटना के बाद हिण्डोरिया मे हालत तनाव पूर्ण हो गया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।
Hindoriya Shobha Yatra Pathrav: घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने देवी विसर्जन करने से मना कर दिया। लोगों का कहना था कि, जब तक मामले के आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं कि जाएगी तब तक देवी विसर्जन नहीं किया जायेगा। हालांकि पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लोगो को समझाइश दी गई, तब कही जाकर 8 घंटा चले इस हंगामा के बाद सुबह करीब 5 बजे देवी प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
Hindoriya Shobha Yatra Pathrav: मिली जानकारी के अनुसार हिण्डोरिया थाना प्रभारी के द्वारा इस पूरे मामले को नजरअंदाज किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस इलाके में ऐसी घटना सामने आई हो। पूर्व मे भी इसी प्रकार कि घटनाये हिण्डोरिया में सामने आती रही है और शांति समिति कि बैठक में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन को आगाह भी किया गया था।
Hindoriya Shobha Yatra Pathrav: बाबजूद उसके पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और नजरअंदाज किया। हिण्डोरिया अति संवेदन सील होने के बाद भी वहा पर पुलिस बल तैनात नहीं किया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि इतनी बड़ी घटना घटित हो गई। हालांकि अब पुलिस आरोपियों कि तलाश मे जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
ये भी पढ़ें- Nisha Bangre News: “मेरे पास केवल आज का समय है…” जानें निशा बांगरे ने क्यों कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें- Datia News: STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद