New revelation in Damoh MP famous conversion case : दमोह (जितेन्द्र गौतम IBC 24)। मध्यप्रदेश के जिला दमोह के बहूचर्चित तथा हाई प्रोफाइल धर्मान्तरण मामले मे आज नया खुलासा हुआ है। जिसमे एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका कानून गो ने ट्वीट कर कहा हे कि, दमोह के धर्मान्तरण माफिया मिशनरी अजय लाल के दो चिल्ड्रन होम संचालित किये जा रहे थे। ये दमोह के अधिकारियों कि आपराधिक लापरवाही है। जिसकी जाँच चल रही है। तथा दोषी अधिकारियों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।
New revelation in Damoh MP famous conversion case : वहीं इस पूरे मामले मे जाँच कर रही दमोह पुलिस के बिश्वास सूत्रो के हवाले से यह भी जानकारी निकलकर सामने आई है। कि, दमोह मे मिशनरी के जिन बाल ग्रहो पर एनसीपीसीआर ने छापा मार कार्यवाही कि थी। उनमे से बेथलम बाइबल कॉलेज का छात्राबास, तथा srcd छात्राबास बिना रजिस्ट्रेशन का संचालित किया जा रहा था। हलाकि इस मामले कि अभि धिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। वहरहाल जो भी हो, मगर आये दिन मामले मे नए-नए खुलासे होने के बाद दमोह के बहुचर्चित तथा हाईप्रोफाइल धर्मांतरण मामले मैं कहीं ना कहीं दमोह के वरिष्ठ अधिकारियो कि भूमिका आज भी सवालों के घेरे में बनी हुई हैं।
मध्यप्रदेश में दमोह के मिशनरी माफ़िया अजय लाल से सम्बंधित संस्थाओं की गड़बड़ियों की जाँच चल रही है।इसी दौरान एक नया मामला प्रकाश में आया है कि एक ही लायसेंस पर दो चिल्ड्रन होम चलाए जा रहे थे।
ये अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही है,दोषी अधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) December 29, 2022
सेना के खुफिया अभियानों और ‘6जी’ तकनीक की राह आसान…
10 hours agoUjjain News: होटल में गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा काम कर…
11 hours ago