liquor store theft damoh : सुबह-सुबह शराब दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा, ले उड़े 3.30 लाख और शराब की बोतलें, CCTV में कैद हुई वारदात

सुबह-सुबह शराब दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा...liquor store theft damoh: Masked miscreants raided the liquor store early...

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 08:52 AM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 08:53 AM IST

दमोह: liquor store theft damoh  शहर के तारादेही मे नकाबपोश लुटेरों ने कि शराब दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं । शराब दुकान से बदमाशों ने 3 लाख से ज्यादा कैश पार कर दिए हैं। बताया ये भी जा रहा हैं की लुटेरों ने शराब कि बोतले भी ले उड़े हैं। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत किया गया हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं। हालांकि शराब दुकान में लगी CCTV कमरे में लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देते हुए कैद हो गए हैं।

Read More: AAP Candidate List Raipur : नगरीय निकाय चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, इतने पार्षद प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

liquor store theft damoh  पूरा मामला दमोह जिले के तारादेही की हैं। गुरुवार कि सुबह करीब 3 बजे अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने शराब दुकान का दरबाजा तोड़कर लूट कि घटना को अंजाम दे दिया। जिसमे 3 लाख से अधिक का कैश तथा शराब कि बोतलो पर हाथ साफ कर दिया हैं। वही घटना कि सूचना के बाद तारादेही पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरों कि तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि तारादेही मे शराब दुकान में जब कर्मचारी गहरी नींद मे सो रहें थे तभी अज्ञात लुटेरे ब्लेरो कार से आ धमके। बदमाशों ने शराब दूकान का ताला तोड़ा और दुकान मे रखे कैश करीब 3 लाख से अधिक तथा कई शराब कि बोतले लूट लीं। वही यह लूट कि घटना शराब दुकान मे लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। लूट कि सूचना के बाद तत्काल तारादेही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लुटेरों कि तलाश शुरू कर दी है।

दमोह में शराब दुकान में लूट की घटना कब हुई?

यह शराब दुकान में लूट की घटना गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे तारादेही में हुई।

लुटेरों ने शराब दुकान से कितना कैश और क्या सामान चुराया?

लुटेरों ने शराब दुकान से 3 लाख से अधिक कैश और शराब की कई बोतलें चुराई हैं।

क्या लूट की घटना CCTV में कैद हो गई थी?

हां, लूट की पूरी घटना शराब दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

लुटेरों ने शराब दुकान का दरवाजा कैसे तोड़ा?

लुटेरों ने शराब दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने लूट के बाद क्या कदम उठाए?

तारादेही पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी है।