दमोह: liquor store theft damoh शहर के तारादेही मे नकाबपोश लुटेरों ने कि शराब दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं । शराब दुकान से बदमाशों ने 3 लाख से ज्यादा कैश पार कर दिए हैं। बताया ये भी जा रहा हैं की लुटेरों ने शराब कि बोतले भी ले उड़े हैं। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत किया गया हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं। हालांकि शराब दुकान में लगी CCTV कमरे में लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देते हुए कैद हो गए हैं।
liquor store theft damoh पूरा मामला दमोह जिले के तारादेही की हैं। गुरुवार कि सुबह करीब 3 बजे अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने शराब दुकान का दरबाजा तोड़कर लूट कि घटना को अंजाम दे दिया। जिसमे 3 लाख से अधिक का कैश तथा शराब कि बोतलो पर हाथ साफ कर दिया हैं। वही घटना कि सूचना के बाद तारादेही पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरों कि तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि तारादेही मे शराब दुकान में जब कर्मचारी गहरी नींद मे सो रहें थे तभी अज्ञात लुटेरे ब्लेरो कार से आ धमके। बदमाशों ने शराब दूकान का ताला तोड़ा और दुकान मे रखे कैश करीब 3 लाख से अधिक तथा कई शराब कि बोतले लूट लीं। वही यह लूट कि घटना शराब दुकान मे लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। लूट कि सूचना के बाद तत्काल तारादेही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लुटेरों कि तलाश शुरू कर दी है।
Follow us on your favorite platform: