ibc 24 की खबर का असर! धर्मांतरण मामले में एक और एफआईआर दर्ज, पीड़ित के लगातार शिकायत करने पर भी नहीं सुन रही थी पुलिस
Latest news in Damoh conversion case : धर्मांतरण मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है। Ncpcr ने भी दमोह SP को उक्त मामले नोटिस जारी किया था।
Latest news in Damoh conversion case
दमोह। Latest news in Damoh conversion case : प्रदेश में धर्मांतरण का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के जिला दमोह में एक बार फिर ibc 24 की खबर का असर का असर देखने का मिला है। धर्मांतरण मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है। NCPCR ने भी दमोह SP को उक्त मामले नोटिस जारी किया था। पीड़ित द्वारा लगातार शिकायत करने पर भी दमोह पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। आरोपी नैनन थॉमस तथा उसकी बेटियों समेत अन्य 5 लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई। लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाले तथा पीड़ित के नाबालिक बच्चियों से चर्च के पास्टर के द्वारा छेड़छाद मामले मे देर रात एफआईआर दर्ज हुई।

Facebook



