Ganga Jamuna School Damoh News: बहुचर्चित गंगा जमना मामले में नया खुलासा, बड़े पैमाने पर अवैध रूप से हो रहा था ऐसा काम

Illegal storage of Tendu leaves on a large scale by Ganga Jamna firm बहुचर्चित गंगा जमना मामले में नया खुलासा

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 03:05 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 03:11 PM IST

Illegal storage of Tendu leaves on a large scale by Ganga Jamuna firm

दमोह। बहुचर्चित गंगा जमना मामले मे एक और नया खुलासा हुआ है, जिसमें गंगा जमना फर्म के द्वारा बड़े पैमाने पर तेन्दु पत्ता का अवैध भण्डारण किया गया, जिसको लेकर दमोह DFO के द्वारा मामले में FIR के आदेश जारी कर दिए गए है।

Read More: सुपरवाइजर के खिलाफ एकजुट हुई आंगनबाड़ी सहायिकाएं, लगाए ऐसे गंभीर आरोप, कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगी हड़ताल 

ज्ञात हो कि दमोह के गंगा जमना फर्म संचालक के द्वारा बड़े पैमाने पर तेन्दु पत्ता संग्रहण का कार्य किया जाता था। मामले मे जानकारी देते हुए दमोह DFO महेन्द्र सिंह उइके ने बताया, कि दमोह कलेक्टर के द्वारा मामले कि जाँच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसमें वन विभाग कि टीम भी शामिल थी। वहीं मामले में जाँच करते हुए खुलासा हुआ कि गंगा जमना फर्म संचालक के द्वारा करीब 1250 बोरा तेन्दु पत्ता का अवैध भण्डारण (स्टॉक ) बनाया गया था, जिसको लेकर सम्बंधित फर्म संचालक को दमोह वन विभाग के द्वारा एक नोटिस दिया गया था।

Read More: अपहरण के बाद नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा जारी कर बताई ये बड़ी वजह 

नोटिस में कहा गया था कि 5 दिवस में उक्त मामले में अपना जवाब प्रस्तुत करें, मगर उसके बाद भी गंगा जमना फर्म संचालक के द्वारा कोई जबाब प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसको लेकर सोमबार को दमोह DFO महेन्द्र सिंह उइके के द्वारा मामले में सम्बंधितों के खिलाफ FIR के आदेश जारी कर दिए गए है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें