Fire broke out due to explosion of gas cylinder in grocery store: दमोह। जिले के ग्राम गोलापट्टी में एक किराना कि दुकान में एकाएक धमाके कि आवाज से गांव में हड़कंप मचा गया, वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और किराना दुकान में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान संचालक चपेट में आकर झुलस गया, जिसके बाद उसे निजी वाहन कि मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मामले में IBC24 को मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम गोलापट्टी कि है, जहां पर एक किराने कि दुकान में संध्या वंदन करने के लिए अगरबत्ती जलाई, तभी वहां पर रखा गैस का सिलेंडर लीक होने के कारण उसमें आग लग गई और वह ब्लास्ट हो गया, जिससे दुकान में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से धमाके कि आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़े और आग पर काबू पाया गया।
इस घटना में दुकान संचालक तेजी आदिवासी बुरी तरह से जुलस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने निजी वाहन कि मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बहरहल स्थानीय लोगों कि माने तो किराना दुकान संचालक पेट्रोल डीजल भी बेचता था। यह आग गैस सिलेंडर से लगी है या फिर कोई और कारण है, वह तो जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। हालांकि मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Who is Mahesh From Bhopal? कौन हैं महेश? न जिला…
8 hours ago