Dangerous Stunt:दमोह। मंगलवार दोपहर बटियागढ़ के शहजादपुरा गांव के पास एक सनकी युवक का नग्न अवस्था में बिजली के तारों से झूलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पता चला कि उक्त युवक गंज बरखेड़ा गांव का निवासी हरनाथ सिंह है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसे परिजन छतरपुर के बागेश्वर धाम ले गए थे और लौटते समय यह सिरफिरा विक्षित युवक बाइक से उतरकर बिजली के पोल पर चढ़कर तारो से झूल गया।
Dangerous Stunt: गनीमत यह रही कि घटना के समय बिजली आपूर्ति बंद थी। युवक की हरकत से परेशान परिजनों ने बिजली विभाग और बटियागढ़ थाना पुलिस के डायल हंड्रेड पर घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझा कर युवक को बिजली के तार से उतरे को कहा। जिसके बाद युवक तारों से नीचे कूदा जिसे चोट भी आई पुलिस की मदद से परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ भी ले गए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Sharab Bandi News: प्रदेश के 17 शहरों में जल्द होगी…
12 hours ago