Damoh Road Accident: दमोह ट्रक-ऑटो की टक्कर में अब तक 9 लोगों की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख |

Damoh Road Accident: दमोह ट्रक-ऑटो की टक्कर में अब तक 9 लोगों की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

Damoh Road Accident: दमोह ट्रक-ऑटो की टक्कर में अब तक 9 लोगों की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

Edited By :   Modified Date:  September 25, 2024 / 04:45 PM IST, Published Date : September 25, 2024/4:36 pm IST

दमोह। Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह जिला अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत हो चुकी है।  मृतकों में 4 बच्चे, 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। जबकि, इलाज के दौरान एक बच्चे ने बुधवार को दम तोड़ दिया।

Read More: मोदी के खिलाफ RSS को भड़का रहे केजरीवाल! BJP की राजनीति और प्रधानमंत्री की कार्यशैली को लेकर भागवत को लिखा पत्र

शराब के नशे में धुत था ड्राइवर

मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेक ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सात लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार को मौत का आंकड़ा 7 से बढ़कर 9 हो चुका है। बताया जा रहा है कि ऑटो में 10 यात्री सवार थे। सभी लोग बांदकपुर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में धुत ट्रक डाइवर ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है।

Read More: Japani Bukhar In Jabalpur: एक बार फिर जापानी बुखार ने दी दस्तक, जिले में पॉजिटिव मिले 2 मरीज, स्वास्थय विभाग ने जारी किया अलर्ट 

सीएम ने किया ट्वीट

सभी मृतकों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है। इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ”

Read More: Urmila matondkar divorce news: पति को कहा गए था ‘पाकिस्तानी’ और ‘आतंकवादी’.. अब उर्मिला ले रही उससे तलाक,जानें कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर?

 किया मुआवजे का ऐलान

Damoh Road Accident: उन्होंने आगे लिखा, “परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। “

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp