Damoh News: जिले में धर्मांतरण जैसा मामला, ईसाई समाज के बाल गृह में 18 बच्चों की आईडी में लिखा एक ही माता-पिता का नाम, ये है पूरा मामला |

Damoh News: जिले में धर्मांतरण जैसा मामला, ईसाई समाज के बाल गृह में 18 बच्चों की आईडी में लिखा एक ही माता-पिता का नाम, ये है पूरा मामला

Damoh News: जिले में धर्मांतरण जैसा मामला, ईसाई समाज के बाल गृह में 18 बच्चों की आईडी में लिखा एक ही माता-पिता का नाम, ये है पूरा मामला

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Kumar Goutam

Modified Date: February 4, 2024 / 02:45 PM IST
,
Published Date: February 4, 2024 2:18 pm IST

दमोह। Damoh News:  दमोह के ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित बाल गृह में एनसीपीसीआर के छापा मार कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से रखे हुए बच्चों को आज बाल आयोग की टीम के द्वारा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामला दमोह के जबलपुर नाका स्थित संचालित ईसाई मिशनरी के बाल गृह का है। जहां पर पूर्व में एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि दमोह की मिड इण्डिया क्रिश्चियन समिति, यानी ईसाई मिशनरी के द्वारा जबलपुर नाका स्थित एक बाल गृह में करीब 17 से 18 बच्चों को रखा गया है। वहीं इन बच्चों के समग्र आई डी पर एक ही माता-पिता का नाम लिखा हुआ था।

Read More: Damoh News: कांग्रेस नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई दबंगई, युवक को घर बुलाकर कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल 

जिसके बाद मामले की शिकायत के बाद मौके पर दमोह पहुंचे एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने छापा मार कार्रवाई करते हुए जांच की तो, पता चला की जिस ईसाई बाल गृह में बच्चों को रखा गया है। उसका कोई पंजीयन नहीं है तथा वह अवैध है, जिसके बाद मामले में सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, तथा मौके पर मिले बच्चो को प्रशासन ने अपने आधीन कर लिया था।

Read More: Bhojpuri Sexy Video: बिकनी में इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने ढाया कहर, वीडियो देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने 

Damoh News:  वहीं आज उन बच्चों को सागर बाल आयोग के अध्यक्ष ( cwc ) के द्वारा दमोह बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंचाकर सुप्रतनामा लिखकर आस्थाई तोर पर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मामले में जानकारी देते हुए सागर cwc के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शुक्ला ने बताया कि, बच्चों को उड़ीसा से आए उनके परिजनों को आस्थाई रूप से सुपुर्द किया है तथा मामले में जांच की जा रही है ओर जब भी बच्चों की जरूरत पड़ेगी उन्हें दुबारा बुलाया जायेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers