Damoh Collector Shudhir Kumar: सुर्खियों में कलेक्टर साहब.. 11 से 5 की ड्यूटी के बाद भी नहीं रुकते पांव, आराम छोड़ जनसेवा के लिए करते हैं ये काम

Damoh Collector Shudhir Kumar: सुर्खियों में कलेक्टर साहब.. 11 से 5 की ड्यूटी के बाद भी नहीं रुकते पांव, आराम छोड़ जनसेवा के लिए करते हैं ये काम

This browser does not support the video element.

Damoh Collector Shudhir Kumar: दमोह। आपने अक्सर अधिकारी कर्मचारियों को 11 से 5 बजे तक की ड्यूटी करते देखा होगा। समय समाप्त होने के बाद प्रायः सभी आराम करना पसंद करते हैं और दिनभर की थकान मिटाकर दूसरे दिन वापस अपने समय के मुताबिक दफ्तर पहुंचते हैं, लेकिन आज हम आपके एक ऐसे अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो  जरा हटके हैं। ये पूरा दिन अपनी नौकरी तो करते ही हैं साथ ही रात में लोगो के बीच पहुंचकर चौपाल भी लगाते है।

Read more: Public Holiday: सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, पूरी तरह बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान, बाजारों में दिखेगा सन्नाटा

अपनी कार्यवाही और जनसेवा के लिए मसूर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सारा दिन अपनी ड्यूटी तो करते ही हैं, मगर रात्रि में भी 8 बजे से लेकर करीब 2 बजे तक लोगों के बीच जाकर चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनते है। इतना ही नहीं जो समस्याएं लोग बताते है उसके दूसरे दिन सम्बंधित अधिकारियों को भेजकर शिविर के माध्यम से निदान कर देते है। यहीं वजह है कि, दमोह में नेताओं को नहीं बल्कि दमोह कलेक्टर और एसपी को भी लोग काफी पसंद करने लागे हैं।

Read more: Notice to Congress Leader Ajay Rai : पुलिस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को थमाया नोटिस.. संभल दौरा न करने की दी सलाह, अजय राय ने कहा- ‘मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा…’ 

बता दें कि इसी प्रकार बीती रात दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जबेरा के दूरस्थ वनांचल पर स्थित आदिबासी बाहुल्य ग्राम चौरई पहुचे, जहा पर रात्रि करीब 2 बजे तक चौपाल लगा ली, और जनता के बीच मे एक आम नागरिक कि तरह बैठकर समस्याएं सुनी, वही इस दौरान लोगो ने दमोह कलेक्टर से अपनी समस्याएं साझा कि, जिसके बाद दमोह कलेक्टर ने लोगो कि समस्याएं सुनकर जल्द निराकरण करने का अस्वासन दिया, और सम्बंधित बिभाग के अधिकारियो को निर्देश भी दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp