Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Damoh Collector Shudhir Kumar: दमोह। आपने अक्सर अधिकारी कर्मचारियों को 11 से 5 बजे तक की ड्यूटी करते देखा होगा। समय समाप्त होने के बाद प्रायः सभी आराम करना पसंद करते हैं और दिनभर की थकान मिटाकर दूसरे दिन वापस अपने समय के मुताबिक दफ्तर पहुंचते हैं, लेकिन आज हम आपके एक ऐसे अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो जरा हटके हैं। ये पूरा दिन अपनी नौकरी तो करते ही हैं साथ ही रात में लोगो के बीच पहुंचकर चौपाल भी लगाते है।
अपनी कार्यवाही और जनसेवा के लिए मसूर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सारा दिन अपनी ड्यूटी तो करते ही हैं, मगर रात्रि में भी 8 बजे से लेकर करीब 2 बजे तक लोगों के बीच जाकर चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनते है। इतना ही नहीं जो समस्याएं लोग बताते है उसके दूसरे दिन सम्बंधित अधिकारियों को भेजकर शिविर के माध्यम से निदान कर देते है। यहीं वजह है कि, दमोह में नेताओं को नहीं बल्कि दमोह कलेक्टर और एसपी को भी लोग काफी पसंद करने लागे हैं।
बता दें कि इसी प्रकार बीती रात दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जबेरा के दूरस्थ वनांचल पर स्थित आदिबासी बाहुल्य ग्राम चौरई पहुचे, जहा पर रात्रि करीब 2 बजे तक चौपाल लगा ली, और जनता के बीच मे एक आम नागरिक कि तरह बैठकर समस्याएं सुनी, वही इस दौरान लोगो ने दमोह कलेक्टर से अपनी समस्याएं साझा कि, जिसके बाद दमोह कलेक्टर ने लोगो कि समस्याएं सुनकर जल्द निराकरण करने का अस्वासन दिया, और सम्बंधित बिभाग के अधिकारियो को निर्देश भी दिए।