Damoh collector on ganga jamuna school: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के गंगा जमना स्कूल पर अब तक कोई भी सख्त कार्यवाई ना होने को लेकर दमोह जिला प्रशासन सवालों के घेरे में है। ऐसे में IBC24 ने दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल से एक नहीं कई तीखे सवाल किए। कलेक्टर ने कहा कि उन्हें अपनी नाक के नीचे चल रही स्कूल की जिहादी गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाई की बात की है। इसमें मुख्य जांच बाल आयोग द्वारा की जा रही है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
Damoh collector on ganga jamuna school: दूसरी जांच कलेक्टर एसडीएम की अगुवाई में करवा रहे हैं जो अब तक अधूरी है। कलेक्टर ने स्कूल में हिन्दू बच्चों से नमाज़ पढ़वाने से लेकर विदेशी फंडिंग और स्कूल संचालकों की गतिविधियों को जांच में शामिल करने का दावा किया है और नियमों का उल्लंघन मिलने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाई की बात की है। Ganga Jamuna School Damoh News
ये भी पढ़ें- हिन्दू से मुस्लिम बनी प्रिंसिपल सहित तीनों टीचर ने किया बड़ा खुलासा, IBC24 पर बेबाकी से हर सवाल का दिया जवाब
ये भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट पहुंची गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल-शिक्षका, धर्मांतरण को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
9 hours ago