Damoh News: दलित दूल्हे को बग्गी पर बारात निकाला पड़ा भारी, दबंगों ने की शर्मनाक हरकत, तीन लोग घायल

Damoh News: दलित दूल्हे को बग्गी पर बारात निकाला पड़ा भारी, दबंगों ने की शर्मनाक हरकत, तीन लोग घायल Dalit groom beaten up in Damoh

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 12:15 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 12:31 PM IST

Dalit groom beaten up in Damoh: दमोह। देश में इन दिनों दलितों और आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार के मामले सामने आने लगे हैं। कादा मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है, जहां गांव के ही दबंगों ने दलित समाज के दूल्हे से मारपीट की है। घटना में 3 लोग घायल बताए जा रहा हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कहा जा रहा है कि, दूल्हे बग्गी से बारात निकाल रहा था, इसी बात से दबंगों को नाराजगी थी।

Read more: NIA Raid in CG: 5 राज्यों में NIA का छापा, इन मामलों को लेकर 19 ठिकानों पर चल रही जांच, छत्तीसगढ़ में भी यहां अधिकारियों ने दी दबिश 

यह मामला दमोह जिले के देहात थाना की जबलपुरनाका पुलिस चौकी के चौरई गांव का है, जहां बीते मंगलवार को एक दलित परिवार के यहां शादी थी। इस दौरान बारात में दूल्हे को घोड़े की बग्गी में बैठाकर घुमाया गया। दलित दूल्हे का घोड़े की बग्गी पर बैठना इलाके के दबंगों को नागवार गुजरा। इसके बाद बग्गी वाले को जमकर पीट दिया। ठाकुर समाज के लोगों ने क्षेत्र के तमाम बग्गी वालों को हिदायत दी थी कि किसी भी दलित को घोड़ी की बग्गी पर चढ़ाना मना है। इस कारण कोई भी बग्गी वाला दलितों को नहीं बैठाता था।

Read more: EPF Withdrawal Rules: EPFO सब्सक्राइबर्स को नए साल की सौगात.. इस दिन से एटीएम से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, सरकार ने किया ऐलान 

हालांकि, कुछ अन्य बड़े लोगों ने बग्गी वालों को मना लिया और उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ले ली। उनकी बातों में आकर बग्गी वाले ने दलित दूल्हे को बग्गी पर बैठाकर बारात लगवा दी। इसके बाद कुछ दंबगों ने नाराजगी दिखाई। नाराज दबंगों ने दूल्हे और बारात से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन वापस लौटते ही घोड़े और बग्गी वाले युवकों की दौड़ा कर पिटाई कर दी। पीड़ित युवक पिटाई के बाद बचते बचाते पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने पिटाई से घायल युवकों को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इसके अगले दिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया और अब मामले की जांच की जा रही है।

Read more: Giriraj Singh on Judge Shekhar Yadav Statement : जज शेखर यादव के बयान पर मचा बवाल.. महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा विपक्ष, सामने आया केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बयान 

बता दें कि, दमोह जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में अभी भी जात-पात और छुआ-छूत का बोलबाला है। यहां दलित दूल्हों को घोड़ी चढ़ने और बग्गी में बारात निकालने की मनाही है। यही वजह है कि जब घोड़ा बग्गी वाले इलाके के दबंगों की बात ना मानते हुए दलित दूल्हे की बारात बग्गी पर निकलवा दी तो ठाकुर समाज के लोग नाराज हो गए। फिलहाल, पीड़ितों ने देहात थाना की जबलपुरनाका पुलिस में शिकायत की है। चौकी प्रभारी ने कहा है कि सारे मामले की जांच हो रही है। जैसे तथ्य आयेंगे कार्रवाई की जाएगी।

FAQ Section: दमोह में दलित समाज के दूल्हे से मारपीट

दमोह में दलित दूल्हे के साथ मारपीट क्यों हुई?

दमोह में दलित समाज के दूल्हे के साथ मारपीट का कारण जातिगत भेदभाव बताया जा रहा है। घटना में बारात निकालने को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने दूल्हे के साथ मारपीट की।

क्या पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?

जी हां, पुलिस ने मामला दर्ज किया है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दलित दूल्हे पर हमले की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

सरकार और स्थानीय प्रशासन जातिगत भेदभाव और हिंसा रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। साथ ही, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कड़े कानून लागू किए जा रहे हैं।

दलित समाज के दूल्हे से मारपीट वाली घटनाओं का समाधान कैसे हो सकता है?

इन घटनाओं का समाधान सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, समानता की शिक्षा देने और कानून के सख्त पालन से हो सकता है।

दलित दूल्हे से मारपीट की घटना पर समाज की क्या प्रतिक्रिया रही?

इस घटना की समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा कड़ी निंदा की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp