Damoh Crime News: दमोह। मध्यप्रदेश में एक बार फिर दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है, जहां गांव के दबंगों ने युवक पर कार चढ़ा दिया। इतना ही नहीं युवक की पिटाई कर उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पीड़ित युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
पथरिया थाना क्षेत्र के इमलिया की यह पूरी घटना बताई जा रही है, जहां एक दलित युवक के साथ दबंगों ने इस शर्मनाक हरकत की। बताया जा रहा है कि पीड़ित का गांव के सरपंच के परिवार के साथ पुराना विवाद था। इस विवाद के चलते सरपंच और दलित परिवार में मनमुटाव चल रहा था। पीड़ित युवक अपनी बाइक से रिश्तेदारी से वापस आ रहा था, तभी उसे बुलेरो कार से कुचल दिया गया।
पीड़ित की मां के मुताबिक, गांव के ही एक आदमी ने उसे खबर दी तो वो सरपंच के घर पहुंची, जहां कचरे के नीचे उनके बेटे को दबा कर रखा गया था। लड़के की हालत देखकर मां और उसके परिजन उसे लेकर पथरिया के सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया। लेकिन, हालत खराब होने की वजह से उसे दमोह रेफर किया गया है।