Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Damoh Crime News
दमोह। दमोह में लगातार बढ़ते अपराध ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालात इन दिनों चिंता के विषय बने हुए है। कहीं चाकूबाजी तो कहीं लूट मार मानो दमोह में लाइन ऑर्डर का हुलिया ही बदल गया है। यहां खुद पुलिस पर वसूली के आरोप लग रहे हैं। वहीं ताज़ा मामला दमोह शहर के धगट चौराहा का है, जहां पर एक किराना व्यापारी अपनी किराना की दुकान संचालित कर रहा था। तभी दो से तीन युवक अचानक आए और दुकान में घुस कर जबरदस्ती करने लगे।
वृद्ध किराना व्यापारी के द्वारा उन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपियों ने चाकू निकालकर दुकान संचालक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद दुकान के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई, और आरोपियों ने दुकान में रखे शोकेस कि ड्राज में से पैसे निकाले और भाग गए। वहीं घटना के बाद घायल वृद्ध दुकान संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बहरहाल जो भी हो मगर शहर में लगातार इस तरह कि घटनाए सामने आना चिंता का विषय बना हुआ है।