Mohan Yadav on Damoh Accident: दमोह। दमोह कटनी हाइवे पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को कुचल दिया। घटना में 7 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, अब इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही, मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख देने और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा कटनी हाईवे पर तमन्ना के पास हुआ। घटना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासन अमले ने रेस्क्यू कर ट्रक के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि, एक तेज रफ़्तार ट्रक क्रमांक MP34 ZC 5374 कटनी तरफ जा रहे ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कड़ मारते हुए ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया। वहीं, घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर दमोह एसपी और कलेक्टर समेत बड़ी संख्या मे पुलिस और प्रशासन पंहुची तथा ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने का रेस्क्यू शुरू कर दिया।
करीब आधा घंटे चले इस रेस्क्यू के बाद ट्रक ने नीचे फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला, जिनमें 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 कि मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से जबलपुर रिफर कर दिया है। इधर, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। आरोपी इतने नशे में था कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था।
MP News: सीएम यादव ने होनहार खिलाड़ियों को दी 25…
2 hours ago